महामारी को अवसर बनाने वालों पर धिक्कार
विरार: वसई-विरार शहर कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में आ गया है, शहर में मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में कोरोना मृतकों के रिश्तेदारों से निजी अस्पतालों द्वारा लूट की जा रही है. मृत्यु पश्चात शव के अंतिम संस्कार में इस्तेमाल किये जाने वाले पीपीई किट के लिए एक मृतक के रिश्तेदार से 7 किट व बैग के लिए 4000 रुपये वसूल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
पिछले कुछ दिनों से वसई विरार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रोजाना 750 से ज्यादा मरीज मिल रहें हैं. मनपा की ओर से प्रतिदिन 20 से 30 मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. कोरोना संक्रमित एवं संदिग्ध मरीज होने पर मृतक का शव उनके रिश्तेदारों को सुपुर्द नही किया जाता. इन शवों को पूरी तरह पैक कर मनपा के सुपुर्द किया जाता है. समय पर शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए मनपा द्वारा श्मशानभूमि और एम्बुलेंस कर्मियों को नियुक्त किया गया है. यह कर्मचारी 7 पीपीई किट की मांग करते हुए मृतक के परिजनों से हजारों रुपये ले रहे हैं. जबकि मनपा द्वारा जानकारी दी जा रही है कि यह किट निःशुल्क दिया जा रहा है. उसके बावजूद कर्मचारी मरीज के रिस्तेदारों से पैसे वसूल रहें है.
पश्चिमी रेलवे कर्मचारी अजय परब ने बताया कि उनके पिता कोरोना संक्रमित थे उनका मृत्यु 16 अप्रैल को हुआ था. जिन्हें मैं विरार ग्रामीण अस्पताल ले गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. डीसी देने के नामपर सुबह 9 बजे बुलाया गया, लेकिन डॉक्टर अब्दुल चौधरी खुद 11 बजे आये, इसी बात को पूछने पर डॉक्टर ने धमकी देते हुए कहा कि अब मै तुम्हें कोई पेपर बनाकर नही दूंगा, तुन्हें जहां जाना है, जो करना है करों, मुझे फर्क नही पड़ता. मनपा के एम्बुलेंस कर्मचारियों ने पीपीई किट के लिए 4000 रुपये मांगे.लेकिन उसका कोई रशीद नही दिया. उस वक्त परब मैने कोई विवाद न करते हुए उन्हें यह पैसे दे दिए. लेकिन बाद में जानकारी मिली कि मनपा की ओर से यह पीपीई किट निःशुल्क दी जाती है. परब ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में प्रतिदिन 20 से 30 मौत हो रही है. उन सभी मरीज़ो के रिश्तेदारों से पीपीई किट के नाम पर पैसे मांगे जा रहें है. ऐसे हालात में भी अस्पतालों और एम्बुलेंस चालकों द्वारा लूटपाट किया जा रहा है.
वसई विरार मनपा आयुक्त गंगाथरण डी. ने कहा कि पीपीई किट निःशुल्क दिए जा रहें हैं. अगर उसके लिए पैसे लिए जा रहें हैं, तो उसकी जांच कर दोषी पाए जाने पर उचित कारवाई की जाएगी.
0 Comments