सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सबक ले महाराष्ट्र सरकार–जयप्रकाश सिंह|Khabare Purvanchal

मुंबई: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जिस तरह इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने के आदेश पर रोक लगाते हुए योगी सरकार को अपने तरीके से कोरोना नियंत्रण करने की जवाबदेही दी है, वह काबिले तारीफ है। उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने यूपी में लॉकडाउन को लेकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उपरोक्त बातें कहीं। 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सबसे बुरा असर दिहाड़ी मजदूरों ,रिक्शाचालको ,टैक्सी चालकों तथा छोटे व्यापारियों पर पड़ता है। महाराष्ट्र की वसूली आघाड़ी सरकार लॉकडाउन के अन्य विकल्पों की बजाए लगातार संपूर्ण लॉकडाउन पर ही जोर लगाती रही है। आघाड़ी सरकार के पास न तो कोई योजना है ना कोई ठोस उपाय। उसे न तो गरीबों की फिकर है और ना ही व्यापारियों की। मुंबई में कोरोना मरीजों की बदतम हालत किसी से छिपी नहीं है। महाराष्ट्र सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर झूठा दोषारोपण कर रही है। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अच्छा होता कि आघाडी सरकार अपना ध्यान वसूली से हटा कर आम लोगों की भलाई तथा उनके सुरक्षा के लिए करती।

Post a Comment

0 Comments