अंधेरी में कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर संपन्न |Khabare Purvanchal

मुंबई: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप तथा कार्याध्यक्ष चरणसिंह सप्रा के निर्देश पर तथा पूर्व सांसद प्रिया दत्त व पूर्व मंत्री सुरेश शेट्टी के आशीर्वाद से उत्तर मध्य मुंबई के जिलाध्यक्ष, नगरसेवक जगदीश अमीन द्वारा आज अंधेरी पूर्व के मरोल स्थित रामलीला मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख गणमान्य लोगों में प्रदेश पदाधिकारी संतोष बागवे बाला जाधव पप्पू ठाकुर कोटियन एनएसयूआई के राष्ट्रीय डेलीगेट,निखिल रूपारेल ,ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष नौशाद भारतअमीन, एडवोकेट रामचंद्र यादव ,योगेश पटेल, मनजीत सिंह तथा जिला समन्वयक अरविंद त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments