मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील तथा महाराष्ट्र के परिवहन व संसदीय कार्य मंत्री एडवोकेट अनिल परब के मार्गदर्शन में सांताक्रुज पूर्व के शिवसेना नगरसेवक तथा पूर्व महापौर प्रिंसिपल विश्वनाथ महाडेश्वर द्वारा वार्ड के नागरिकों को बस द्वारा बीकेसी स्थित टीकाकरण केंद्र तक पहुंचा कर टीकाकरण में उनकी मदद की जा रही है। अब तक 130 लोगों को बस सुविधा के माध्यम से टीकाकरण किया जा चुका है। मंगलवार को 80 नागरिकों को टीकाकरण केंद्र पहुंचाया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर के अलावा शाखा प्रमुख संतोष गुप्ता, कार्यालय प्रमुख रवि पाटिल, प्रशांत शिंदे ,अल्ताफ शेख ,सलीम नदाफ ,नयन सावंत, मंदार धामापुरकर तथा संतोष धामापुरकर उपस्थित रहे।
0 Comments