सुश्री आयरा अभिषेक लोढ़ा अपनी आय का 60 प्रतिशत कोरोना मरीजों की सहायता के लिए दान करेंगी |Khabare Purvanchal

मुंबई : समाजसेवा के क्षेत्र में नई उड़ान भरनेवाली सुश्री आयरा अभिषेक लोढ़ा अभी मात्र 12 वर्ष की आयु की है। अपने माता-पिता तथा दादा-दादी द्वारा मिले अच्छे संस्कार के कारण उन्होंने बचपन में ही समाजसेवा के क्षेत्र में कदम रखा। वैश्विक महामारी कोरोना तथा विश्वव्यापी लॉकडाउन के कारण जब पूरा मुम्बई शहर अपने घरों में कैद हो गया तब इसका सबसे अधिक प्रभाव बेजुबान परीदें तथा जानवरों पर पड़ा। दाना-पानी, चारा के अभाव में कई जानवर तथा परीदें भूख-प्यास से मरने लगे। इस दृश्य से प्रभावित होकर इस 12 वर्ष की नन्हीं बच्ची ने वेबिनार के माध्यम से लोगों को सजग किया। अपने स्तर पर धन इक्कठा करके प्राणियों की सेवा करनेवाली एक संस्था को दान किया। उसके इस प्रयास से अनेक पशु-पक्षियों का जीवन बचाया जा सका।
अभी हाल ही में इस छोटी बच्ची सुश्री आयरा अभिषेक लोढ़ा ने हाई-5 बांड़ से अपना प्रोडक्ट बाजार में उतारा है। यह सभी वस्तुएं प्राकृतिक रूप में उपलब्ध है तथा तेल व शक्कर रहित है।
 इस सभी प्रोडक्ट की बिक्री जो भी आय प्राप्त होगी, उसका 60 प्रतिशत वह करोना मरीजों के इलाज के लिए दान कर रही हैं। सुश्री आयरा अभिषेक लोढ़ा ने बतलाया हैं कि अपनी दादी अर्थात सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजु मंगलप्रभात लोढ़ा के समाजिक कार्यों से प्रेरित होकर यह फैसला लिया है। अपने हाई-5 बांड़ के सभी प्रोडक्ट के बिक्री का 60 प्रतिशत आय वह कोरोना मरीजों की सहायता व ऑक्सीजन आपुर्ति करनेवाली संस्था हेमकुण्ड फाउंडेशन को दान कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments