बंगाल में नतीजों के बाद पहली बार मिलेंगे मोदी-ममता | Khabare Purvanchal

नई दिल्ली. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बंगाल और ओडिशा को प्रभावित करने वाले चक्रवात यास पर एक समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों राज्यों में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का अलग-अलग हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।

समीक्षा बैठक आज दोपहर 2:30 से 3:30 बजे के बीच होगी। राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच यह पहली व्यक्तिगत मुलाकात होगी।
ममता बनर्जी शुक्रवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में चक्रवात यास से प्रभावित क्षेत्रों में तीन हवाई सर्वेक्षण करेंगी।

ममता बनर्जी उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज, दक्षिण 24 परगना के सागर और पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में भी तीन समीक्षा बैठकें करेंगी. ममता बनर्जी चक्रवात की चपेट में आए तीन जिलों के पुलिस और जिला अधिकारियों से मुलाकात करेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा और पूर्वी मेदिनीपुर का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पश्चिम मेदिनीपुर के कलाईकुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments