आज फाइनल होगा दिल्ली के अनलॉक का प्लान? DDMA की बैठक में होगी चर्चा | Khabare Purvanchal

नई दिल्ली. कोविड-19 के कम होते मामलों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में अनलॉक (पाबंदियों से ढील) की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक शुक्रवार को होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि डीडीएमए के अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपाध्यक्ष व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक में शामिल होंगे। 

गौरतलब है कि गत शनिवार को दिल्ली में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में कमी का सिलसिला जारी रहा तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2260 मामले आए थे, जबकि संक्रमण की दर 3.58 प्रतिशत थी। वहीं गुरुवार को राजधानी में संक्रमण के 1,072 नए मामले आए और संक्रमण की दर घटकर 1.53 प्रतिशत रह गई है। केजरीवाल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि लॉकडाउन अनिश्चितकाल तक लागू नहीं रखा जा सकता।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 1.53 फीसदी रही

राजधानी में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1072 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 117 और मरीजों की मौत हो गई। राजधानी में पॉजिटिविटी दर 1.53 फीसदी पर आ गई है। राहत की बात यह रही की नए संक्रमित मामलों की तुलना में यहां स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 3725 की कमी आई, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 16378 तक पहुंच गई। दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 1.53 फीसदी है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 1.67 फीसदी है।

गौरतलब है कि दिल्ली में 20 अप्रैल को कोविड-19 के रिकार्ड 28 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे जबकि दो मई को इस महामारी के कारण सर्वाधिक 407 मरीजों की मौत हुई थी।  

Post a Comment

0 Comments