मुंबई। लेखक, निर्देशक डॉ. वागीश सारस्वत को उनकी फिल्म हलाला के लिए इंडियन इंटरनेशनल स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
मुंबई में उनके निवास पर एक सादा समारोह में आयोजक राजकुमार तिवारी ने वागीश सारस्वत को यह सम्मान प्रदान किया।
गत दिनों दुबई में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था लेकिन कोरोना के कारण वागीश सारस्वत इस समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। अवॉर्ड समारोह के आयोजकों ने मुंबई में ही वागीश सारस्वत को यह सम्मान प्रदान किया। मुंबई ग्लोबल के संपादक व समारोह के मुख्य आयोजक राजकुमार तिवारी, अरुण पांडेय व संगीतकार सुधाकर स्नेह इस अवसर पर मौजूद थे।
ज्ञात हो कि वागीश सारस्वत ने तीन तलाक और हलाला के विषय पर एक लघु फ़िल्म का निर्माण और निर्देशन किया जिसे दुनिया भर के कई मिलियन लोगों ने पसंद किया। इस फ़िल्म में देव फौजदार व रश्मि पटेल ने मुख्य भूमिका अदा की है।
0 Comments