बंद पड़ी स्कूली बसों के मालिकों की मदद करे महाराष्ट्र सरकार– जयप्रकाश सिंह |Khabare Purvanchal

मुंबई: उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते पिछले एक साल से बंद पड़ी स्कूली बसों के मालिकों की महाराष्ट्र सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी स्कूली बसों की हालत खराब हो गई है। ज्यादातर बस मालिकों ने कर्ज पर बसें खरीदी है। लॉकडाउन के चलते आय ठप्प हो जाने से उनके समक्ष हफ्ता भरने की विकट समस्या खड़ी हो गई है। स्कूली बसों से जुड़े ड्राइवर तथा कंडक्टर भी पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में स्कूली बसों से जुड़े ड्राइवर और कंडक्टर को भी आर्थिक पैकेज दिए जाने की सख्त आवश्यकता है। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि मुंबई में डीजल बसों को 8 साल से बढ़ाकर 11 साल तक तथा राज्य में 15 साल से बढ़ाकर 18 साल तक चलाने की इजाजत दी जाए ताकि स्कूल खुलने पर बस मालिक अपना कर्ज भर सकें।

Post a Comment

0 Comments