किसानों और मजदूरों के मसीहा रहे चौधरी अजीत सिंह– कृपाशंकर |Khabare Purvanchal

मुंबई: राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी अजीत सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह, किसानों और मजदूरों के मसीहा रहे। वे अपने पिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार करने की दिशा में लगातार प्रयासरत रहे। इंजीनियर से राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने वाले, स्व. चौधरी अजीत सिंह भारत की राजनीति में हमेशा सम्माननीय रहेंगे। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि विश्वनाथ प्रताप सिंह के मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्यों की आज भी सराहना होती है। चौधरी अजीत सिंह सच्चे अर्थों में किसानों और मजदूरों के प्रति समर्पित जननायक रहे।

Post a Comment

0 Comments