टुलकिट को लेकर निखिल रूपारेल ने भाजपा पर बोला हमला |Khabare Purvanchal

मुंबई: ट्विटर द्वारा भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया बता कर तथ्यात्मक तौर पर गलत श्रेणी में मार्क करने पर एनएसयूआई के नेशनल डेलीगेट निखिल रूपारेल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ जो झूठी चाल चली थी ,उसका पर्दाफाश हो गया। उन्होंने कहा कि ट्विटर द्वारा संबित पात्रा के ट्वीट को गुमराह करने वाला संदेश बताने के बाद पूरी तरह से साफ हो गया कि भाजपा देश की जनता को कांग्रेस के खिलाफ झूठे तथ्य परोसकर गुमराह कर रही है। निखिल रूपारेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तथ्यहीन तथा झूठे आंकड़ों के सहारे गंदी राजनीति कर रही है। अब देश की जनता भाजपा की झूठी कहानी को समझने लगी है।

Post a Comment

0 Comments