दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा, हत्या मे शामिल अभियुक्त गिरफ्तार |Khabare Purvanchal

धर्मेंद्र कुमार दुबे 
भदोही: (उत्तर प्रदेश) क्राइम ब्रांच व कोतवाली भदोही को मिली बड़ी कामयाबी दिनांक-23 मई को पारिवारिक विवाद में नौशाद कुरैशी पुत्र कुद्दूस कुरैशी निवासी मोहल्ला जमुन्द कसाई टोला ने अपने सगे भाई जमील कुरैशी व भाभी रूबी तथा भजीजे मो0 अली (9 माह) को धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिन्हे घायल अवस्था मे अस्पताल भर्ती कराया गया है।वही जमील कुरैशी और रूबी कुरैशी का इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी तथा भजीते को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत स्थिर है। उक्त घटना के संबन्ध में वादी खुर्शीद कुरैशी की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/2021 धारा 302,307 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा दिनदहाड़े हुए दोहरे हत्याकाण्ड को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अलग अलग टीम बनाकर घटना मे शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में क्राइंम ब्रांच व कोतवाली भदोही की संयुक्त टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त नौशाद कुरैशी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू अभियुक्त के निशानदेही पर बरामद किया गया।
 
जानकारी ने अनुसार पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद कुरैशी पुत्र कुद्दूस कुरैशी निवासी मोहल्ला जमुन्द कसाई टोला थाना व जनपद भदोही ने बताया विगत 2 वर्षो से मेरे परिवार में मुझसे व मेरे भाई से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहा घटना के दिन भी मुझसे व मेरे भाई से कहा सुनी होने लगी विवाद इस कदर बढ़ गया कि मै अपना आपा खो बैठा और घर मे रखी चाकू से अपने भाई पर जान से मारने की नियत से कई बार प्रहार किया इसी बीच मेरी भाभी द्वारा भी प्रतिकार किया तो मै गुस्से मे आकर भाभी व भतीजे पर कई बार प्रहार कर वहां से फरार हो गया। आज मैं गिरफ्तारी के डर से कहीं दूर भागने की फिराक में था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
 
गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद कुरैशी पुत्र कुद्दूस कुरैशी निवासी मोहल्ला,जमुन्द कसाई टोला थाना व जनपद भदोही इन्द्रामील चौराहा से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

विनोद दूबे प्रभारी स्वाट टीम, का0 सर्वेश राय, का0 नरेन्द्र सिंह, का नगेन्द्र यादव, का0 तुफैल अहमद, का0 दीपक, का0 सुनील कन्नौजिया, चालक सुभाष सिंह विजय प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक भदोही,वही भदोही पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई हैं।

Post a Comment

0 Comments