WhatsApp वॉइस मेसेज का बदला अंदाज, नए स्टिकर पैक से मजेदार हुई चैटिंग | Khabare Purvanchal

नई दिल्ली. WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए नया फीचर रोलआउट कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर रिसीव किए गए वॉइस मेसेज की स्पीड को 2x तक बढ़ा सकते हैं। कंपनी इस फीचर को ऐंड्रॉयड के साथ ही iPhone यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने 'Laugh It Off!' नाम से एक नया स्टिकर पैक भी रिलीज किया है। नए पैक में कंपनी 28 ऐनिमेटेड स्टिकर ऑफर कर रही है।

स्पीड सेट करने के लिए तीन ऑप्शन
वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड का वर्जन नंबर 2.21.9.15 और iPhone पर वॉट्सऐप का वर्जन नंबर 2.21.100 यूज करने वाले यूजर्स को वॉइस मेसेज के लिए प्लेबैक स्पीड टॉगल दिया जा रहा है। इसकी मदद से यूजर रिसीव किए गए वॉइस मेसेज की प्लेबैक स्पीड को 1x, 1.5x या 2x पर सेट कर सकते हैं। प्लेबैक स्पीड को कंट्रोल करने वाला यह टॉगल ऑडियो सीकबार के राइट साइड में दिया गया है। यूजर इसे टैप करके प्लेबैक स्पीड को अपनी मर्जी के अनुसार सेट कर सकते हैं।


वेब वर्जन के लिए भी आया फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी प्लेबैक स्पीड कंट्रोल करने वाले फीचर को वेब और डेस्कटॉप क्लाइंट्स के लिए भी रोलआउट कर रही है। नया फीचर वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप में वर्जन 2.119.6 के साथ दिया जा रहा है।

नए स्टिकर पैक से मजेदार होगी चैटिंग
कंपनी ने यूजर्स की चैटिंग को पहले से और मजेदार बनाने के लिए नया स्टिकर पैक 'Laugh It Off!' भी रिलीज किया है। ऐंड्रॉयड और iOS के लिए आए इस स्टिकर पैक में कुल 28 मजाकिए ऐनिमेटेड स्टिकर दिए जा रहे हैं। इस स्टिकर पैक की मदद से यूजर हंसी-मजाक वाले मेसेज के रिप्लाई करते वक्त खुद को और अच्छे से एक्सप्रेस कर सकेंगे। कंपनी के नए स्टिकर पैक को वॉट्सऐप अकाउंट में दिखने में थोड़ा वक्त लग सकता है।  

Post a Comment

0 Comments