15 हजार की रिश्वत लेते भू-संपादन अधिकारी गिरफ्तार |Khabare Purvanchal

पालघर (संवाददाता | विरार-डहाणू रेलवे को चारलेन बनाने में किसान की जो जमीन गई, उसका 6 लाख 36 हजार का मुआवजा देने के लिये भू-संपादन अधिकारी ने 15,000/ रुपयों की रिश्वत मांगी, जिसकी शिकायत उनन्त 30 वर्षीय किसान ने लाचलुचपत विभाग, थाणे की पालघर ईकाई से की थी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता से दि०-18-06-2021 कार्यालय, पालघर के भूसंपादन अधिकारी- अंकुश पुरुषोत्तम पाटिल (वय 37 वर्ष) एवं प्रधान लिपिक- वर्षा मनोहर पानझडे पाटिल ने दि०-21-06-2021 को उन्हें 15,00/- की रिश्वत लेते हुए लाचलुचपत विभाग (एसीबी) की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर रिश्वत की रकम अपने कब्जे में लेली । उक्त रिश्वत आरोपियों ने पालघर रेलवे स्टेशन परिसर में ली थी। 

उक्त एसीबी की टीम पुलिस अधीक्षक पालघर पंजाबराव उगले के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षके नवनाथ जगताप, पु.नि. भारत साळुंखे, पु.हवालदार-मांजरेकर पु.नामदार-चव्हाण, सुतार, सुमड़ा व पु० सिपाही - उमतोल, पु.सिपाही- दोणे ने घात लगाकर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पालघर जिले में यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी किसी नागरिक से रिश्वत मांगता है तो वह तत्काल एसीबी, पालघर से शिकायत करे या संपर्क करे, ऐसी घोषणा एसीबी की पालघर इकाई ने की है।

Post a Comment

0 Comments