एनसीसी के 380 कैडेट्स ने आनलाइन किया योगा |Khabare Purvanchal

मुंबई : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 4, महाराष्ट्र सिग्नल कम्पनी एनसीसी के 380 कैडेट्स, सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने आनलाइन मंच से विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया। इस अवसर पर महर्षि दयानंद महाविद्यालय परेल, मुम्बई की एनसीसी यूनिट ने योग पर तीन दिनों तक कार्यशाला का भी आयोजन किया। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार "Be with yoga,Be at home" को ध्यान में रखते हुए कैडेट्स अपने घरों से ही विडियो बनाकर अपलोड किए और अनेकों प्रतियोगिता में भाग लिए। सम्पूर्ण कार्यक्रम समादेशक अधिकारी कर्नल पराग पाण्डेय के मार्गदर्शन व लेफ्टिनेंट वी एन मिश्रा और चीफ आफिसर अभय प्रताप सिंह के प्रयासों से संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments