कुरारगांव मनपा शाला में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस |Khabare Purvanchal

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा संचालित कुरार गांव, पारेख नगर संकुल मनपा शाला , मांलाड पूर्व में शिक्षणाधिकारी महेश पालकर , उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे, अधीक्षक अशोक मिश्रा तथा प्रशासकीय अधिकारी सुरेखा खैरमोडे के मार्गदर्शन में ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया। कुरारगाव हिंदी शाला क्र.3 के मुख्याध्यापक तथा संकुल प्रमुख गुलाबधर पांडेय,कुरारगाव मराठी शाला की मुख्याध्यापिका गोसावी मॅडम, कुरारगाव उर्दू शाला की इन्चार्ज मुख्याध्यापिका नसीम मॅडम,कुरारगाव उर्दू माध्यमिक के इरफान सर तथा सभी शिक्षक और विद्यार्थियों ने योगा दिवस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक शारीरिक शिक्षक प्रवीण गुजर ने समस्त लोगों को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments