नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन हर दिन सामने आने वाले आंकड़ों की संख्या कम होने लगी है। देश में शनिवार को कोरोना के 58,419 मरीज मिले, 87,619 लोग ठीक हुए और 1,576 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 7,29,243 रिकॉर्ड की गई। राहत की बात है कि 24 घंटे में मिले नए संक्रमितों की संख्या पिछले 81 दिनों बाद 60 हजार से नीचे आई है। इससे पहले 30 मार्च को 53,237 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
देश में लगातार 38वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 19 जून तक देशभर में 27 करोड़ 66 लाख 93 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 38 लाख 10 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक 39 करोड़ 10 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है।
फिलहाल देशभर में कोरोना के 2,98,81,965 मामले आ चुके हैं, जिसमें 2,87,66,009 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 3,86,713 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा टीकाकरण का काम भी जोर पर है और कुल 27,66,93,572 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।
इधर, जानकारों ने चेतावनी जारी की है कि देश में अक्तूबर तक कोरोना वायरस की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। लेकिन राज्यों का कहना है कि तीसरी लहर से निपटने के लिए वो पहले से तैयारी कर रहे हैं। कोरोना वायरस के अलावा देश में दूसरी महामारियों के भी फैलने का डर बना हुआ है। इसमें ब्लैक फंगस सबसे पहले नंबर पर है। ब्लैक फंगस के अलावा देश में येलो, व्हाइट और अब ग्रीन फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से देश में अबतक साढ़े तीन लाख से ज्यादा मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। बता दें कि कल यानी 21 जून से देशभर में 18 से अधिक उम्र वालों को लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।
India reports 58,419 new #COVID19 cases (less than 60,000 after 81 days), 87,619 discharges & 1576 deaths in last 24 hrs as per Health Ministry
— ANI (@ANI) June 20, 2021
Total cases: 2,98,81,965
Total discharges: 2,87,66,009
Death toll: 3,86,713
Active cases: 7,29,243
Vaccination: 27,66,93,572 pic.twitter.com/MGYvftewvj
0 Comments