नई दिल्ली. GSEB 12th Exam 2021 : सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ( जीएसईबी ) ने भी बुधवार को 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी। राज्य सरकार के इस फैसले की जानकारी शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने दी।
इससे पहले जीएसईबी व राज्य सरकार ने परीक्षा के आयोजन का फैसला लिया था। 25 मई को शिक्षा मंत्री ने कहा था कि 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से किया जाएगा। 1 जुलाई से साइंस व जनरल (आर्ट्स व कॉमर्स) दोनों स्ट्रीम की परीक्षाएं होनीं थीं।
इस साल 1.35 लाख स्टूडेंट्स 12वीं साइंस और 5.5 लाख स्टूडेंट्स जनरल स्ट्रीम (कॉमर्स व आर्ट्स) में पंजाकृत है। सरकार के इस फैसले से करीब 7 लाख छात्रों को राहत मिली है।
इससे पहले गुजरात बोर्ड कोरोना के चलते 10वीं की परीक्षा रद्द कर चुका है। 10वीं के स्टूडेंट्स को सामूहिक प्रमोशन दिया जाएगा।
गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 10 मई से 25 मई तक आय़ोजित होनी थी लेकिन कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था।
9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को भी बिना परीक्षा अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया जा चुका है।
0 Comments