समरस फाउंडेशन ने किया समाजसेवी उपेंद्र यादव का अभिनंदन |Khabare Purvanchal

जौनपुर; मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन के महासचिव शिवपूजन पांडे ने आज भटेहरा ग्राम सभा के समाजसेवी उपेंद्र यादव का अभिनंदन किया। इस अवसर पर ठेकेदार धर्मराज यादव भी उपस्थित रहे। उपेंद्र यादव की कड़ी मेहनत के चलते उनकी धर्मपत्नी इंदु यादव को भटेहरा ग्राम सभा में भारी मतों से विजय हासिल हुई। उपेंद्र यादव ने कहा कि वे अपने गांव सभा को आदर्श ग्राम सभा बनाने का संकल्पित प्रयास करेंगे। शिवपूजन पांडे ने संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह तथा उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव की तरफ से उपेंद्र यादव को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments