मुंबई: विलेपार्ले के पूर्व विधायक तथा शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने महाराष्ट्र के पर्यावरण तथा पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को पत्र लिखकर वर्ष 2017 में कुर्ला में मदर ऑफ वेलंकनी की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद शांतिपूर्वक आंदोलन करने वाले 7 लोगों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग की है। पत्र में कृष्णा हेगड़े ने कहा है कि उक्त धार्मिक मामले में आंदोलनकारियों ने किसी भी प्रकार का नुकसान न करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था ऐसे में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लिया जाए।
0 Comments