अमावस्या पर संतों ने दिया भक्तों को दर्शन |Khabare Purvanchal

कल्याण: आज अमावस्या के शुभअवसर पर परमपूज्य सन्त शान्ति गिरी महाराज, तथा समुद्र गिरी महाराज , श्री वैष्णवी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी कल्याण स्थित ,माँ झिनका फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश हरिलाल अग्रहरि के आवास पर पहुंचे। दिनेश अग्रहरी ने संस्था का पीला दुपटटा पहनाकर दोनो संतों का स्वागत किया,और आशीर्वाद लिया

Post a Comment

0 Comments