मुंबई: मुंबई पब्लिक स्कूल पोईसर हिंदी शाला क्र.1, सुमेरनगर मे आज प्रवेशोत्सव शैक्षणिक सत्र का कार्यक्रम बडी धूम धाम से मनाया गया | शाला का प्रांगण रंगोली ,फूल गुब्बारे, तोरण व सरस्वती पूजन से मंगल मय हो गया था |यह कार्यक्रम ऑनलाइन पद्धती से मनाया गया | इस प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम मे सन्मा.शिक्षण समिती अध्यक्षा श्रीमती संध्या दोशी , उपशिक्षणाधिकारी सन्मा. श्रीमती सुजाता खरे , अधीक्षक सन्मा.श्री अशोक मिश्रा , प्र.अधि. सन्मा. श्रीमती दीपिका पाटील तथा वि. नि. सन्मा .श्रीमती कल्पना उंबरे यह मान्यवर उपस्थित रहे | सरस्वती पूजन तथा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई |
संगीत शिक्षिका श्रीमती स्वाती राईलकर ने सभी मान्यवरो का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया | आज के प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम मे सभी विद्यार्थी भी ऑनलाइन पद्धती से जुडे हुए थे | नवीन प्रवेश हेतू ऑफलाइन प्रवेश के लिये बहुसंख्य पालक आज शाला मे उपस्थित थे उनका पुष्प व भेटवस्तू दे कर स्वागत किया गया | प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों को बहुत ही अच्छा उपहार भी दिया गया | सभी मान्यवरोने सभा मे उपस्थित पालक तथा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया | शाला की मुख्याध्यापिका श्रीमती गीता कनवजे ने सभी अभिभावक विद्यार्थी शिक्षक व मान्यवरो को ऑनलाइन प्रवेशोत्सव मे सहभागी होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया |
0 Comments