शिवसैनिकों ने वृक्षारोपण करके मनाया आदित्य ठाकरे का जन्मदिन |Khabare Purvanchal

मुंबई: महाराष्ट्र के पर्यटन व पर्यावरण मंत्री तथा युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर जगह जगह अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। परिवहन मंत्री एडवोकेट अनिल परब तथा महिला विभाग संगठन रजनीताई मेस्त्री के मार्गदर्शन में युवा सेना सचिव वरुण देसाई के निर्देशानुसार शिवसेना शाखा क्रमांक 85 द्वारा विलेपार्ले पूर्व के मोंघीबाई रोड के दोनों तरफ वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा संघटक सुभाष कांता सावंत साहेब, महिला विधानसभा संघटक रूपालीताई शिंदे ,उपविभाग संघटक शुभदाताई पाटकर, उपविभाग प्रमुख चंद्रकांत पवार, माजी नगरसेवक प्रदीप वेदक , माजी शाखाप्रमुख दशरथ साबळे, युवासेना मुंबई समन्वयक पोपट बेदरकर, विभाग अधिकारी सिद्धेश पवार, युवा शाखा समन्वयक राज बडबे ,जुईली शेंडे, उपशाखाप्रमुख ,महिला उपशाखा संघटक, उपशाखा अधिकारी, शिवसैनिक, युवासैनिक ,उपस्थित रहे।कार्यक्रम काआयोजन शाखा प्रमुख अनिल मालप, शाखा संघटकअस्मिता सावंत, युवा शाखाअधिकारी संदीप लाड ने किया।

Post a Comment

0 Comments