जौनपुर: उ प्र कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अहवान पर आज देवरामपुर पेट्रोल पंप पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी ने की| इस दौरान जयशंकर दूबे एवं इन्द्रमणि ने कहा कि नेपाल और श्रीलंका को भारत सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थ निर्यात किया जाता है, जिसकी कीमत महज 35 रू ली जाती है| इसके विपरीत देशवासियों से 100 रूपए लिया जाना निन्दनीय है । उन्होंने कहा कि बढे हुए दामों को वापस किए जाने तक संघर्ष जारी रहेगा| इस अवसर पर डा. रवींद्र नाथ दूबे, मुंशी रजा, राजेश कन्नौजिया, बाबूराम यादव, मो. शमीम, शोभनाथ तिवारी, आलोक मिश्रा, राहुल मिश्रा आदि उपस्थित रहे |
0 Comments