जौनपुर: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार मध्य प्रदेश तथा राजस्थान से प्रकाशित होने वाले दैनिक अखबार, दि ग्राम टुडे के संपादक डॉ सुभाषचंद्र पांडे ने आज अपनी शादी की 42वी सालगिरह पर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती आशा पांडे के साथ ग्राम सभा सुतौली में आयोजित टीका शिविर में टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए टीका ही अंतिम उपाय है। डॉ सुभाषचंद्र पांडे ने लोगों से बिना किसी भय और भ्रम के टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना की समाप्ति के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण आवश्यक है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि गांव-गांव में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के चलते दिव्यांग, बुजुर्ग और बीमार लोगों को टीका लगने में आसानी हो रही है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
0 Comments