मुंबई- बृहन्मुंबई मनपा शिक्षण विभाग में वर्ष: 2021-22 में सत्र के पहले ही दिन 14जून को शिक्षणाधिकारी सम्मा महेश पालकर,राजू तडवी तथा उप शिक्षणाधिकारी सम्मा संजीवनी कापसे व प्रशासकीय अधिकारी मुख्तार झेड शाह के कुशल मार्गदर्शन में ऑनलाइन तथा ऑफ़ लाईन विभाग की सभी शालाओं में विद्यार्थीयों की संख्या तथा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड ने किया। इस अवसर पर वार्ड के अशिकांश सम्मा नगर सेवक तथा उनके सक्रिय प्रतिनिधि तथा एस एम सी प्रतिनिधि भी विद्यार्थियों तथा पालकों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहे।
ऑनलाइनव ऑफ़ लाईन कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 1ली, बालवाड़ी वर्ग तथा अन्य प्रवेशित विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक, 27 वस्तु साहित्य वितरित करके उन्हें शिक्षा के प्रति आकर्षित व प्रेरित किया गया। विभाग निरीक्षक श्रीमती प्रीती पाटिल , इरफान शाह तथा कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली ; मुख्याध्यापक सूर्यकांत विरकर, लीलावती सिंह, विनोद्कुमार मिश्रा, मोहिनी कावले, स्नेहा शिंदे, अरविंद कुमार पांडेय, पुष्पा कोली, सहित अधिकांश मुख्या तथा आमंत्रित अतिथियो व शिक्षकों/ पालकों एवं एस एम सी अध्यक्ष मार्कंडेय गिरि, विश्वनाथ तिवारी , आद्या प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, सुधीर कोचे ,उमाशंकर यादव , राम अवतार यादव , अजय कुमार पाल , सत्यदेव यादव ,आनंद सिंह, विजय सिंह, लल्लन यादव आदि शिक्षकों ने भी कार्यक्रम को संवोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन एफ- जी उत्तर विभाग के सभी मुख्याध्यापकों तथा एस एम सी प्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शालाओं से ऑनलाइन -ऑफ़लाइन उपस्थित विद्यार्थियों , पालकों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का लाल गुलाब तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत तथा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का ऑनलाइन/ ऑफ़लाईन तंत्र स्नेही क्रियान्वयन आलोक प्रताप सिंह तथा राजन राठोड ने सम्पन्न किया जबकि सूत्र संचालन की भूमिका वरिष्ठ शिक्षक हवलदार सिंह तथा उपेन्द्र प्रताप राय ने अतिशय विनम्रतापूर्वक निर्वहन किया।प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आनंददाई, उत्साहवर्धक तथा संदेश का सूचक रहा।
0 Comments