मुंबई : भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुंबई के युवाओं ने शिवसेना के खिलाफ दादर में फटकार मोर्चा का आयोजन किया। शिवेसना द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के विषय में झूठे और मनगढंत आरोप लगाने को लेकर युवाओं में ज़बरदस्त आक्रोश दिखा। मोर्चे का नेतृत्व करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना ने कहा कि सत्ता में बने रहने और कुर्सी बचाये रखने के लिए शिवसेना पूरी तरह सोनिया सेना बन कर कांग्रेस के इशारो पर नाच रही है।
सत्ता के लोभ ने शिवसेना को इस तरह अंधा कर दिया है कि अब वो अब हिन्दू ह्रदय सम्राट श्री बाला साहेब ठाकरे जी की विचारधारा के विरुद्ध प्रभु श्री राम मंदिर के निर्माण में भी राजनैतिक षड़यंत्र रच रही है ।जो हिन्दू धर्म, हिन्दुओं की आस्था और हमारे श्रद्धा स्थलों पर प्रहार है। ये मोर्चा हम युवाओं कि तरफ से
धर्म विमुख हो चुकी शिवसेना को एक फटकार है कि ख़बरदार ! अपनी ओछी राजनीति के लिए हमारे धर्म और आस्था पर प्रहार करना बंद करो। मोर्चे में भाजयुमो मुंबई के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी शामिल थे।
0 Comments