भदोही में जिला अस्पताल बनाने के लिए डॉ अजय दुबे ने योगी को लिखा पत्र |Khabare Purvanchal

मुंबई: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ , चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय एल दुबे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर भदोही में जिला अस्पताल बनाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में डॉ अजय दुबे ने कहा है कि भदोही में जिला अस्पताल नहीं होने से लोगों को अनेक प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 
खासकर कोरोना काल में भदोही की जनता को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वह बेहद तकलीफदेह है। मूलभूत सुविधाओं में शामिल स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में जिला अस्पतालों की अहम भूमिका होती है। खासकर सामान्य गरीब वर्ग के लिए जिला अस्पताल वरदान की तरह होते हैं। डॉ अजय दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल भदोही की जनता की आवाज के अनुरूप जिला अस्पताल बनाने की घोषणा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि औराई विधानसभा के विधायक भदोही में जिला अस्पताल बनाने की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मिल चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments