मुंबई: संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव दयाल मिश्रा कोरोना संक्रमण के चलते मालाड के तूंगा अस्पताल में भर्ती रहे। डॉक्टरों और नर्सों की अच्छी सेवाओं के चलते वे जल्द ही कोरोना की जंग जीतने में सफल रहे। कोरोना से ठीक होते ही उन्होंने सबसे पहले अपनी संस्था की तरफ से अस्पताल के सभी डॉक्टरों ,नर्सों तथा वार्डबॉय को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अस्पताल के मालिक राजेश शेट्टी ने शिवदयाल मिश्रा के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर संस्था के सचिव गितेश मिश्रा ,कोषाध्यक्ष दिनेश तिवारी , दिवेश तिवारी, डॉ संजय उपाध्याय, साइली जाधव, शिवम मिश्रा ,उपेंद्र शर्मा, मनोज विश्वकर्मा, राजेंद्र गुप्ता, देवेंद्र मिश्रा तथा राजेश मिश्रा उपस्थित रहे।
0 Comments