नई दिल्ली. राजस्थान की एक महिला विधायक पर पुलिकर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। निर्दलीय विधायक रमीला खड़िया पर एक हेड कॉन्स्टेबल को मारने के आरोप में केस भी दर्ज कर लिया गया है। यह मामला रविवार का है जब पुलिसकर्मी बांसवाड़ा में ड्यूटी पर तैनात था।
कुशलगढ़ से विधायक रमीला ने हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, 'आरोप पूरी तरह झूठे हैं। वह लोगों को परेशान करता है और उनसे कानून के नाम पर पैसे ऐंठता है।'
Rajasthan: Independent MLA Ramila Khadiya has been booked for allegedly slapping a head constable while he was on duty in Banswara on Sunday night.
— ANI (@ANI) June 15, 2021
"The allegations are totally false. He harasses people & demands money in the name of enforcing restrictions," the MLA says pic.twitter.com/uM781eyAy1
वहीं, पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र ने बताया, 'नाके पर पुलिस ने एक युवक का बाइक रोकी जो नशे में धुत था। उसने मुझे गाली दी, मेरा कॉलर पकड़ा और विधायक को बुलाया। विधायक मौके पर पहुंची और मुझे भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। हम बात कर ही रहे थे कि बीच में विधायक ने मुझे थप्पड़ मार दिया।'
खबरों के मुताबिक, युवक विधायक रमिला का भतीजा है जिसका नाम सुनील बारिया है।
0 Comments