वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई,जिला इकाई,क्षेत्रीय इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ देश के शुभचिंतक, कर्णधार देश की आन-बान- शान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बृहस्पतिवार दिनांक 15 जुलाई 2021 को पूरे वाराणसी का जायजा लिया।वाराणसी स्थित बी•एच•यू• हास्पीटल का दौरा करते हुए कोविड-सेन्टर में आम नागरिकों हेतु बनाये गये सैकडों बेड वाली सुविधा का भव्य उद्घाटन किया तथा रूद्राक्ष कम्युनिकेशंस सेन्टर का भी उद्घाटन किया।
काशी के विकास के लिए 1580 करोड का पैकेज दिया,जिसमें विद्युतिकरण,जल, सडक समाहित है।उक्त समारोह में वाराणसी जिलामंत्री फौजदार शर्मा ने मा•प्रधानमंत्री जी से सीधा संपर्क कर दो मिनट की वार्ता में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की याद दिलाते हुए कहा कि माननीय यदि दलितों और पिछड़ों के मसीहा स्व• कर्पूरी ठाकुर जैसे महान महापुरुष की स्मृति में कुछ सराहनीय एवं रचनात्मक कार्य हो सके जिससे उनका भी नाम अमर रहे तो उत्तम होगा,यह सुनकर प्रधानमंत्री ने हंसते हुए आश्वासन दिया है।उक्त समारोह में सहभागी होने और वाराणसी की जनता के विकास हेतु 1580 करोड मिलने पर भारतीय जनता पार्टी वाराणसी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह,क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,जिला मंत्री फौजदार शर्मा एवं उपस्थित सभी पदाधिकारी,कार्यकारिणी के नौजवान साथियों एवं जनपद वासियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
0 Comments