कृपाशंकर सिंह, यतिन कदम बुधवार को भाजपा में प्रवेश करेंगे |Khabare Purvanchal

मुंबई : पूर्व गृह मंत्री कृपाशंकर सिंह और नासिक जिले के युवा नेता यतिन रावसाहेब कदम बुधवार, 7 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटिल की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करेंगे ,यतिन कदम निफाड विधानसभा क्षेत्र के दिव विधायक रावसाहेब कदम के पुत्र हैं और नासिक जिला परिषद के सदस्य हैं। कार्यक्रम दोपहर बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगा।ऐसी जानकारी कार्यालय सचिव मुकुंद कुलकर्णी ने दी है

Post a Comment

0 Comments