सावित्री पाठक का सेवा सम्मान समारोह संपन्न |Khabare Purvanchal

मुंबई: मुलुंड पूर्व स्थित नवघर मनपा हिंदी शाला की शिक्षिका शिक्षक सभा की सक्रिय सदस्या सावित्री आर. पाठक का सेवानिवृत्ती कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्रीमती पाठक की बहनें (सात बहन)जो सभी शिक्षा क्षेत्र से जुडी़ है,शाला परिवार,अन्य शालाओं से आए प्रशिक्षक तथा शिक्षक सभा के 'टी' विभाग के कर्मठ कार्यकारिणी
सदस्य व ई.डी.बी.बैंक के पूर्वसचिव ओमप्रकाश बी.यादव,वर्तमान उपाध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय व वासुदेव मेश्राम आदि सभी ने श्रीमती पाठक का जीवन सुखद ,खुशमय रहे ऐसी शुभेच्छा दी।

Post a Comment

0 Comments