प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बुलेट ट्रेन’ की कमान अब एक तेज तर्राट रेल अधिकारी सतीश अग्निहोत्री के हाथों में दी गई है। रिटायर्ड रेल अधिकारी सतीश अग्निहोत्री को नेशनल हाईस्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) का नया एमडी नियुक्ति किया गया है। सतीश अग्निहोत्री को तीन साल के लिए यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
छवि एक तेज-तर्राट अधिकारी की
तेज तर्रार अधिकारी की छवि रखने वाले सतीश अग्निहोत्री वर्ष 1982 बैच के आईआरएसई अधिकारी हैं। उन्होंने 2018 में रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए रेलवे में अपने कार्यो से अमिट छाप छोड़ी। जो उनके जूनियर अफसरों के लिए आज भी एक नजीर है। मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली हाईस्पीड ट्रेन के प्रोजेक्ट में कई तरह की दिक्कतों के चलते कुछ सालों की देरी हो गई है। इस प्रोजेक्ट में 21 किलोमीटर की लाइन जमीन के अंदर बिछाई जानी है, जिसमें मुंबई के पास समुद्र के भीतर 7 किलोमीटर की लंबी सुरंग भी शामिल है। भारत की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की कमान मोदी सरकार द्वारा तेज तर्राट रेल अधिकारी सतीश अग्निहोत्री को सौंपे जाने के बाद उम्मीद की जा रही है,कि भारत में भी जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ती दिखेगी।
0 Comments