पर्यावरण को सुंदर और संतुलित बनाता है वृक्षारोपण–लल्लन तिवारी | Khabare Purvanchal

मुंबई /चंदौली : रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति, चंदौली के मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह तथा उनकी पूरी टीम द्वारा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशनल ग्रुप, मुंबई के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में 20 जुलाई से लगातार 60 दिनों तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। 
 दूसरे दिन ग्राम सभा पौनी में बरगद ,पीपल ,पाकडी का वृक्ष लगाया गया। इस अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन धार वृक्ष हमारे जीवन में उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि हमें एक सांस लेने से पहले एक साथ छोड़नी पड़ती है । अभी आप लोगों ने देखा कि ऑक्सीजन की कमी से कोरोना काल में हमारे देश के बहुत से लोगों ने दम तोड़ दिया भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना आए इसलिए हम लोग इस साल ज्यादा से ज्यादा वॉलपेपर और बकरी का वृक्ष लगाने का काम कर रहे हैं । इस अवसर पर प्रधान मदन मौर्या, रामजी राजभर ,सौरभ श्रीवास्तव ,बालिस्टर शर्मा ,मृतुन्जय सिंह, दीपू गोपाल राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कोरोना संक्रमण काल में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों को जान गवानी पड़ी है , उससे साफ हो चुका है कि पूरे विश्व को ऑक्सीजन की दिशा में रचनात्मक कार्य करना होगा। वृक्षारोपण ही पर्यावरण को पर्याप्त ऑक्सीजन की पूर्ति कर सकता है। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण ही पर्यावरण को सुंदर और संतुलित बनाता है। वृक्ष है तो हम हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर के आस-पास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments