मुंबई : बुलंदी जज्बात-ए-कलम साहित्यिक संस्था रुद्रपुर, उत्तराखंड के तत्वावधान में,संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक बादल बाजपुरी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के आयोजन में बहुप्रतिष्ठित कार्यक्रम मैराथन कवि सम्मेलन व मुशायरा 150 घण्टे का होने जा रहा है।इसका शुभारंभ संस्था द्वारा रविवार 11 जुलाई 2021 सुबह 11 बजे से होगा और यह 16 जुलाई 2021 समय समाप्त होने तक होगा,जिसका रिकार्ड 'इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज किया जायेगा।यह कार्यक्रम संस्था के फेसबुक से सुना व देखा जा सकता है,जिसका प्रसारण वर्चुअल जूम ऐप से होगा।
उक्त मैराथन कवि सम्मेलन व मुशायरे में मुंबई से कवि,पत्रकार विनय शर्मा 'दीप' ,शायर अशवनी उम्मीद लखनवी,गज़लकार नागेन्द्र नाथ गुप्ता,विधुभूषण त्रिवेदी विद्यावाचस्पति,हरीश शर्मा यमदूत,डाॅक्टर श्रीहरिवाणी,माता प्रसाद शर्मा, नरसिंह हैरान जौनपुरी,ज्योति परशुराम शिंदे, कुसुम तिवारी झल्ली,मीनाक्षी भालेराव एवं ममता खरे (इंदौर) सहभागी होने जा रहें हैं।हिन्दुस्तान के अतिरिक्त कनाडा, जर्मनी,कैलिफोर्निया, सऊदी अरब,दोहा-कतर,दुबई,बेल्जियम,नेपाल,सिंगापुर,आबूधाबी के अतिरिक्त 700 से अधिक इस महोत्सव में मशहूर एवं सुप्रसिद्ध कवि,लेखक,गीतकार,गज़लकार, शायर सहभागी होंगे।
0 Comments