तुलिंज क्षेत्र में जल्द शुरू होगा कोविड 19 वेक्सिनेशन सेंटर

नालासोपारा : कोविड वैक्सिनेशन के लिए पूर्व क्षेत्र के तुलिंज, महेश पार्क, सेंट्रल पार्क, जिजाई नगर, विजय नगर, मोरेगांव, रहमत नगर, लक्ष्मीनगर आदि इलाकों के नागरिकों को वैक्सीन के लिए सैकड़ो रुपये खर्च कर वसई पूर्व के वरुण व अग्रवाल वेक्सिनेशन सेंटर जाना पड़ता है। उक्त समस्या को देखते हुए पालघर शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख एवं युवानेता पंकज देशमुख ने मनपा चिकित्सा अधिकारी भक्ति चौधरी एवम उपायुक्त विजयकुमार द्वासे से मुलाकात कर तुलिंज क्षेत्र वेक्सिनेशन शुरू करने की मांग किया था। मांग पूरा न करने पर शिवसेना ने मनपा के स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दिया था। मनपा विभाग ने शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख व युवानेता पंकज देशमुख के साथ बैठक कर जल्द वेक्सिनेशन शुरु कराने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0 Comments