नालासोपारा : पूर्व के नागिनदासपाड़ा स्थित कंचन कंचन विद्यालय परिसर में सोमवार की शाम 6 बजे से जनसेवा संघर्ष प्रतिष्ठान अध्यक्ष बृजेश शुक्ला के नेतृत्व में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह के अतिथि पूर्व सभापति नीलेश देशमुख , शिवसेना युवा नेता पंकज देशमुख , पूर्व नगरसेवक अरुण जाधव, किशोर नाना पाटिल, मनसे नेता राज नागरे द्वारा संस्था
स्मृतिचिंह देकर सम्मान किया गया। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना काल में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा करने वाले योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उक्त आयोजन किया गया हैं। उक्त आयोजन को सफल बनाने में पंकज गुप्ता, सत्यप्रकाश सिंह सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments