विरार : पश्चिम के एचडीआईएल रेजीडेंसी पार्क में बुधवार को प्रथम महिला महापौर प्रवीणा हितेंद्र ठाकुर की प्रमुख उपस्थिति में विधायक क्षितिज हितेंद्र ठाकुर द्वारा घर गैस आपूर्ति पाईप का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान गैस आपूर्ति विभाग अधिकारी संदीप , पूर्व स्थाई समिति सभापति प्रशांत राऊत , पूर्व सभापति सखाराम महाडिक, पूर्व नगरसेवक हार्दिक राऊत सहित बहुजन विकास अघाड़ी के पदाधिकारियों सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
0 Comments