मुख्यमंत्री आवास में स्थापित गणपति बप्पा का दर्शन करने पहुंचे गणमान्य


मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी निवास वर्षा में स्थापित गणपति बप्पा का आज मुंबई के उपमहापौर एड सुहास वाडकर, एच-पूर्व, एच-पश्चिम प्रभागसमिती अध्यक्षा प्रज्ञा भुतकर, नगरसेवक चंद्रशेखर वासुदेव वायंगणकर,शाखाप्रमुख दीपक (बबन)साळवी समेत अनेक लोगों ने दर्शन किए । सभी ने गणपति बप्पा से महाराष्ट्र की सुख, शांति, विकास , समृद्धि तथा महाराष्ट्र को कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की।

Post a Comment

0 Comments