कुख्यात शार्पशूटर नालासोपारा से गिरफ्तार






वसई ; नालासोपारा क्षेत्र का अपराधियों को पनाह देने का पुराना रिश्ता रहा हैं। क्योंकि इस इलाके से अब तक कई मोस्ट वांटेड अपराधी पकड़े जा चुके हैं। पनाह ले रहे अपराधियों के पकड़े जाने से नालासोपारा शहर हर वक्त चर्चा में रहता हैं। इस क्षेत्र से अपराधियों के पकड़े जाने का क्रम अभी भी जारी हैं। गत दिन एव्हरसाईन सिटी स्थित रश्मी गार्डन बिल्डिंग में सिक्योरटी की ड्यूटी में तैनात गुजरात एसटीएफ पुलिस अधिकारी ने सुबह घर से मार्निग वॉक के लिए निकले मनीष उर्फ राजू जगत नारायण सिंह (35) नामक वॉन्टेड अपराधी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी अपने परिवार के साथ उक्त बिल्डिंग में रहता था। जब बिल्डिंग के रहवासियों ने गुजरात पुलिस का विरोध करना शुरु कर दिया। गुजरात पुलिस ने तुरन्त स्थानीय पुलिस से सहयोग लिया। और स्थानीय लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया। जिसके बाद गुजरात पुलिस वांटेड मनीष को लेकर  गुजरात के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ यूपी ,गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों में हत्या , डकैती , लूटपाट , हप्ता वसूली , आर्म ऐक्ट ,हत्या की कोशिश जैसे कई गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज है। बताते हैं कि  गिरफ्तार आरोपी आजीवन कारावास की सजा काट रहे माफिया सुभाष सिंह का गुर्गा बताया जा रहा है। मनीष के खिलाफ यूपी में हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यूपी पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था , गिरफ्तार आरोपी ने अभिनेत्री मनीषा कोइराला के सचिव अजित देवानी से रंगदारी मांगा था। रंगदारी न देने पर उसकी हत्या कर गुजरात मे रहने लगा। गुजरात मे भी एक व्यक्ति हत्या और डकैती को अंजाम देकर फरार चल रहा था।

Post a Comment

0 Comments