नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज मे विशेष कार्यक्रमो का आयोजन


पालघर। भारत सरकार आयुष मंत्रालय,भारतीय चिकित्सा पद्धती राष्ट्रीय आयोग व महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ नाशिक के निर्देशानुसार स्वतंत्रता के 75 वे  वर्ष पर मार्च 2021 से ऑगस्ट 2022 तक "आजादी का अमृत महोत्सव" यह कार्यक्रम
 श्री नरसिंह के दुबे  चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल मे  मनाया जा रहा है l इसमे जनजागृतीपर कार्यक्रम और मुफ्त वैद्यकीय शिबीर का समावेश हैl शनिवार दिनांक 2 अक्तूबर 2021 को सुबह 10.00 बजे से दोपहार 3.00 तक " रक्तदान शिबिर" का आयोजन किया गया हैl साथ ही सुबह 9.00  बजे से दोपहर 1.00 बजे तक गुदगत व्याधीयों (Anorectal disorders) पर मुफ्त निदान एवं चिकित्सा शिबिर का भी आयोजन किया गया हैl इस मे बवासीर(piles)भगंदर(fistula) ,परिकर्तिका(fissure)  मल के साथ रक्तस्राव(bleeding with stool), गुदभाग के पास मस्सा (external piles),मलावष्टंभ (constipation) मल के स्थान पर खुजली , दर्द (itching and burning sensation near anus) इन लक्षणो की  विशेषज्ञ सर्जनो द्वारा जांच की जायेगी, साथ मे औषधी चिकित्सा ,आहार मार्गदर्शन किया जायेगाl क्षारसूत्र एवं लेजर शस्त्रक्रिया भी की जाएगीl लेजर शस्त्रक्रिया जलद, प्रभावी, दर्दरहित है, इस में रक्तस्त्राव नहीं होताl लेजर शस्त्रक्रिया रियायती शुल्क मे की जायेगीl
Contact:902208004 /8329782383

Post a Comment

0 Comments