पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट






विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत फुलपाड़ा क्षेत्र के गांधी चौक इलाके में एक व्यक्ति ने घर के विवाद को लेकर ससुराल में ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।


जानकारी के अनुसार पूर्व के गांधी चौक स्थित नरेंद्र माऊली रूम नम्बर 106 में सुप्रिया जगदीश गुरव (28) अपने तीन बच्चों के साथ माँ के घर आई थी। बताया जा रहा हैं कि रविवार की रात जब सुप्रिया घर के बालकनी में कपड़ा फैला रही थी। उसी दौरान उसके पति ने उसे बुलाया । लेकिन सुप्रिया ने पति की आवाज पर ध्यान नही दिया । इसी बात से क्रोधित होकर पति ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव कर रही सुप्रिया की माँ भी घायल हो गई। इस हादसे में सुप्रिया की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति नंगे पांव हॉफ चढ्डा पर ही घर से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। सम्बंधित मामले में पुलिस आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश में जुट गई हैं। 

Post a Comment

0 Comments