पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार

 


विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत फुलपाड़ा क्षेत्र के गांधी चौक स्थित नरेंद्र माऊली रूम नम्बर 106 में सुप्रिया जगदीश गुरव (28) की आपसी विवाद को लेकर उसके पति जगदीश ने हत्या कर दी थी। उक्त घटना में बीच बचाव करते वक्त सुप्रिया की माँ को भी चोट लगी थी। घटना को अंजाम देकर जगदीश मौके से फरार हो गया था। पुलिस जगदीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। डॉ.महेश पाटिल, पुलिस उपायुक्त (अपराध), रामचंद्र देशमुख, सहायक पुलिस आयुक्त, (अपराध) अपराध शाखा, कक्ष -3 पुलिस निरीक्षक / प्रमोद बडाख, पो.नीरी / शिवाजी खाड़े की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने आरोपी को 4 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया हैं।

Post a Comment

0 Comments