मुंबई : सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा ने आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नम आंखों के साथ गणपति को विदा किया। प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष लोढ़ा ग्रुप के मुख्य कार्यालय लोढ़ा एक्सल्स, अपोलो मिल कम्पाउंड में दस दिवसीय गणपति की स्थापना की गई थी। जहां सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा सपरिवार उपस्थित होकर भक्ति भाव के साथ गणपति की पूजा अर्चना की। साथ ही आंठवे दिन भक्ति संगीत का आयोजन किया गया।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी कोरोना के निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष गणपति उत्सव को सादगी के साथ मनाया गया तथा कोरोना नियमों का भली-भांति पालन भी किया गया। सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा ने कहा कि भगवान गणपति जाते-जाते हम सभी को इस वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्त करते हुए जाये। अगले वर्ष जब वह आये, तब हम सब फिर से पहले की तरह ही धूम-धाम से इस उत्सव को मना सके।
0 Comments