हिन्दी दिवस के पखवाड़े पर राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा विशेष आयोजन

 

मुंबई । साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में रविवार दिनांक 19 सितम्बर 2021 को हिन्दी पखवाड़े पर विशेष आयोजन करते हुए दो सत्रों में कार्यक्रम को रखा।पहले सत्र में झांसी (उप्र) से आदरणीया दीप्ति वैदेही को आमंत्रित किया गया,जिन्होंने " युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार " विषय पर जबरदस्त व्याख्यान की प्रस्तुति दी।दूसरे सत्र में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसका संचालन संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम श्रावस्तवी (श्रावस्ती-उप्र) ने की तथा आमंत्रित साहित्यकारों में वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल श्रीवास्तव (साहेबगंज- झारखंड),गज़लकार डाॅक्टर नौसाद अहमद सिद्दीकी(भिलाई- छत्तीसगढ़),कौशल हुसैन (फर्रूखाबाद-उप्र),एडवोकेट प्रतिभा सिंह (लखनऊ-उप्र) एवं अजय मिश्रा " रस "(श्रावस्ती- उप्र) मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी ने अपनी-अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।उक्त समारोह का आयोजन,संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ” के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम (श्रावस्तवी),सह-संस्थापक व अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई),संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण-महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी “रसिक” (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा “दीप” (ठाणे- महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय(मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला मेहरा किरण,उपसचिव प्रियंका गुप्ता भोर के सहयोग से संपन्न हुआ।अंत में हिन्दी दिवस पर उपस्थित सभी साहित्यकारों को  संस्था द्वारा सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments