ग्राहकों को ठगने वाले दो गिरफ्तार






नालासोपारा : अपराध शाखा की पुलिस टीम ने ऐसे दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया हैं । जो  बैंक के एटीएम केंद्र पर ग्राहकों की मदद करने की आड़ में डेबिट/क्रेडिट कार्ड चुरा ठगी करते थे।


जानकारी के अनुसार मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूचना व तकनीकी जांच पड़ताल के आधार पर थाना क्षेत्र से परवेज अकबरअली शेख (31) और शंकर रंगनाथ सुराडकर (37) नामक शख्सों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया।जिसके बाद दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। जांच पड़ताल के दौरान उनके पास से एक कार एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके साथ ही वसई तालुका में कई ठगी का खुलासा किया है।

Post a Comment

0 Comments