6 शातिर बदमाश गिरफ्तार , लाखों का माल जब्त






नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अपराध प्रकटीकरण शाखा की टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर प्रथमेश प्रकाश पडवले(20) निवासी नालासोपारा (पूर्व) , समीम रमजान अंसारी ( 22) निवासी वसई (पूर्व) ,  मोहम्मद हजरत अंसारी ( 20) निवासी  नालासोपारा (पूर्व) , सुमन जयसिंह गुप्ता ( 30) निवासी वसई ,  राजू जगदीश गुप्ता(38) , दुर्गाश शामजी गुप्ता (24) निवासी 

 वसई को गिरफ्तार किया है। उनके पास से  94,500 रुपये का जेवरात , 75,000  रुपये की मोटरसाइकिल व रिक्शा, 4370 रुपये कीमत का 4 सिलेंडर बरामद किया है। इसके साथ ही टीवी, मोबाइल 18,000 रुपये और नकद 5000 रुपये और ठेला 5000 रुपये कुल मिलाकर  2 लाख 11 हज़ार 870 रुपए का माल बरामद किया है। इसके साथ ही 9 मामलों का खुलासा किया है। सम्बंधित मामले में पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments