मुंबई : रोटरी क्लब ऑफ मुंबई मिड सीटी द्वारा सेंट रेंगीस, लोअर परेल में जर्नी ऑफ लाइफ विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वक्ता सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा ने उपस्थित लोगो को जीवन यात्रा विषय पर खुलकर बातें की। जीवन की सफलता के गुरूमंत्रों को भी सभी के सामने रखा। बचपन की बातें, मुम्बई में शुन्य से शिखर तक पहूंचने का जीवन संघर्ष, समाजसेवा तथा लेखन में अपनी पहचान बनाने का संघर्ष आदि विषयों पर बातें की।
सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा ने लोगो को कहा कि जीवन में कभी भी कोई चीज हमें आसानी से नहीं मिलता है। हमें उसके लिए निरंतर संघर्ष करते रहना पड़ता है तब कहीं जाकर हम मंजिल तक पहूंच पाते है। मंजिल पर पहूंचकर भी वहां स्थिर रहना भी उतना ही संघर्षमय है। इतना अवश्य है कि यह असंभव नहीं है। जैसे ही हम पहला कदम उठाते है, हम मंजिल के एक कदम और नजदीक आ जाते है। हमें पहले कदम से आखिरी कदम तक निरंतर चलते रहना चाहिए।
सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा की जर्नी ऑफ लाइफ विषय पर इस परिचर्चा को लोगों ने काफी पसंद किया तथा उनसे प्रेरणा ली। इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रतना बेताला, सचिव डॉ. पल्लवी दिवेकर सहित अनेक पदाधिकारी, सदस्या तथा अन्य अतिथिगण उपस्थिति थीं।
0 Comments