जौनपुर (उ.प्र.)। जौनपुर जनपद के मड़ियाहूँ तहसील क्षेत्र अंतर्गत भुभुवार गांव में सार्वजनिक गणेशोत्सव का सराहनीय भव्य आयोजन श्रद्धा-भक्ति एवं निष्ठा पूर्वक किया गया है, जहां ग्रामीण अत्यन्त हर्षोल्लास से - 'गणपति बप्पा" के दर्शन से पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे है।
बता दें कि 'शिवशक्ति प्रतिष्ठान, भुभुवार ' द्वारा श्री गणेश की भव्य मूर्ति की स्थापना 10 सितम्बर 2021 से करके पूजन -अर्चन व दर्शन किया जा रहा है। 14 सितम्बर को 'श्री सत्यनारायण महापूजा' भी संपन्न हुई है। गणपति बप्पा की आरती, दर्शन एवं पुण्य प्रसाद की उत्तमोत्तम व्यवस्था है। श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन 15 सितम्बर 2021 को संपन्न हुआ आयोजकों ने समस्त गणेश भक्तों को हार्दिक शुभ कामनाएं दी हैं।
श्री गणेशोत्सव के आयोजन में मार्गदर्शक गायत्री प्रसाद शुक्ल, व्यवस्थापक सोहनलाल यादव सहित. हरिनाथ दुबे, सोहनलाल दुबे, रामनवल दुबे, अरविंद, शुक्ल, बाबा शुक्ल, महेश शुक्ल बुच्चुन यादव , राजेश कुमार दुबे, इन्द्रनाथ पाण्डेय, गुलाबचंद्र पाण्डेय, आशीष मिश्र, कृष्णकांत यादव, अनुज पाण्डेय,कमलेश दुबे, रजनीश तिवारी, सुरेंद्र यादव,अमर यादव,संतोष यादव,उमाशंकर यादव,शिवशंकर पटेल,प्रबीन शुक्ला, दीपक शुक्ला, अरविंद यादव, एवं समस्त ग्रामवासी गणेश भक्तों का सहयोग उल्लेखनीय रहा है
0 Comments